After the Delhi elections, now everyone's eyes are on the assembly elections in Bihar. Assembly elections are going to be held in Bihar this year. Political pundits are changing their electoral base. Meanwhile, the RJD has received a setback before the election. and this blow has been given by Chandrika Rai, the brother-in-law of Lalu Prasad. Chandrika Rai has announced to leave RJD. And the news is that Chandrika Rai can now join Nitish Kumar's party JDU.
दिल्ली चुनाव के बाद अब सबकी नजरें बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव पर है. इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले है. सियासी पंडित अपना चुनावी ठिकाना बदल रहे हैं. वहीं इस बीच आरजेडी को चुनाव से पहले जोर का झटका लगा है.. और ये झटका लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय ने दी है. चंद्रिका राय आरजेडी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. और खबर है कि चंद्रिका राय अब नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में शामिल हो सकते हैं.
#ChandrikaRai #LaluYadav #oneindiahindi